वयं (Superpro.ai) प्लेटफॉर्म पर संपन्न हुआ वैश्विक एचआर सम्मेलन #HRShapersGlobal


15 भारतीय शहरों एवं 22 देशों में एक साथ ऑनलाइन इवेंट आयोजित

भिन्न इंडस्ट्रीज में पोस्ट कोविड, ह्यूमन रिसोर्सेज बदलावों पर गहन चर्चा

भारतीय लोगों द्वारा, भारतीय लोगों के लिए निर्मित वयं प्लेटफॉर्म के लिए यह बड़ा दिन था, जब वास्तव में मेक इन इंडिया के तहत निर्मित ‘वयं’ प्लेटफॉर्म पर विश्व भर के एचआर लीडर्स अपने विचार, एक साथ रख रहे थे. 

कोविड-19 के दुखदायी दौर से जब यह दुनिया उबरने की कोशिश कर रही है, तब ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में आ रहे बदलावों पर हुई यह चर्चा वास्तव में क्रन्तिकारी चर्चा थी. अलग-अलग इंडस्ट्री से जुड़े एचआर लीडर्स वास्तव में किन समस्याओं का, क्या समाधान सोच रहे हैं, प्रयोग कर रहे हैं, इसको सुनना-समझना प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक था, खासकर मानव संसाधन के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए.

...और दुनिया भर की तमाम लोकेशन से लोग जुटे भी!

वयं ऐप पर हुए इस आयोजन का समय था सायं 4 बजे से 5 बजे तक, लेकिन विश्व भर की कई लोकेशन पर यह ऑनलाइन कार्यक्रम 5.45 तक चला. 

कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात् भारत के तमाम शहरों से जुड़े एचआर प्रोफेशनल्स एवं कार्यक्रम संचालक वयं प्लेटफॉर्म के बेहतरीन अनुभव के प्रति हार्दिक आभार जाताना नहीं भूले. 

एचआर शेपर्स के संस्थापक आशीष गर्के (Ashish Garkey) ने भिन्न वैश्विक लोकेशन पर सीमलेस वर्चुअल इवेंट होस्ट करने के लिए वयं (Superpro.ai) प्लेटफॉर्म के प्रति विशेष आभार ज्ञापित किया.

भारत के औद्योगिक शहर बड़ौदा से जुड़ी टीम से श्री एन. सिद्धार्थ पूरे कार्यक्रम को निर्बाध प्रसारित करने के लिए वयं टीम का धन्यवाद करना नहीं भूले, तो एच आर स्टालवार्ट के रूप में विख्यात संदीप पुरोहित ने कार्यक्रम के दौरान टेक सपोर्ट के लिए टीम वयं का विशेष धन्यवाद किया.

कुछ ऐसा ही सन्देश एचआर शेपर्स मुंबई से शामिल हुईं सुमित्रा गोयंका ने व्यक्त किया. 

जिस प्रकार कोविड के दौर में भिन्न उद्योग अलग-अलग चैलेन्ज महसूस कर रहे हैं, उसे देखते हुए एचआर शेपर्स द्वारा आयोजित, एवं वयं (Superpro.ai) प्लेटफॉर्म द्वारा ऑनलाइन होस्ट यह इवेंट निश्चित रूप से अपना ख़ास प्रभाव छोड़ने में सफल रही है. 

वयं (Superpro.ai) प्लेटफॉर्म के तौर पर आगे भी इस प्रकार की ग्लोबल इवेंट्स के लिए अपना 100% सपोर्ट जारी रखने में हमें ख़ुशी होगी, तो एक 100% सुरक्षित एवं भारतीय टेक प्लेटफॉर्म के तौर पर हमें गर्व भी होगा.

कार्यक्रम के आयोजकों, स्पीकर्स एवं पार्टिसिपेंट्स के प्रति हार्दिक आभार.

आप अपनी राय कमेन्ट-बॉक्स में अवश्य बताएं.

#HRShapers #HRShapersFinale #HRShapersGlobal  #GlobalHRShapers #HRShapers2021 #AshishGakrey #HRShapersGetTogether #HRShapers7Years #HRShapersWebinar #HRShapersFinale2021 #Allin60mins #IndiaHRShapers #IndiaHR

Web Title: HR Shapers event on vayam paltform, Vayam official blog content

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post