डिजिटल उपनिवेशवाद पर राष्ट्रीय परिचर्चा

परिचर्चा की तिथि एवं समय: 30 सितम्बर 2021, शाम 5.30 से 7.30 तक
विषय: डिजिटल उपनिवेशवाद - Digital Colonialism


डिजिटल उपनिवेशवाद पर अपना लेख सब्मिट करें एवं पुरस्कार जीतें, क्लिक करें यहाँ...

लेखन-प्रतियोगिता जीतने का सुनहरा अवसर
  • डिजिटल उपनिवेशवाद पर सर्वश्रेष्ठ लेख भेजने वाले लेखक को 2,100/- रूपये का नकद प्रथम पुरस्कार दिया जायेगा.
  • द्वितीय पुरस्कार हैं, नकद 1,100/- रूपये का है.
  • तृतीय पुरस्कार 501/- रूपये नकद प्रदान किया जायेगा.
  • इसके साथ 5 सांत्वना पुरस्कार के रूप में वयम् की ओर से उपहार (Gift Hamper) दिए जायेंगे. 
  • विषय-आधारित जो भी मौलिक रचनायें हमारे ब्लॉग पर प्रकाशित होंगी, उन सभी कवियों / लेखकों को 'वयम्' की तरफ से ऑनलाइन 'प्रमाण-पत्र' प्रदान किये जायेंगे.
प्रतियोगिता के नियम:
  • वयम् द्वारा चयनित समिति द्वारा लिया गया फैसला अंतिम एवं मान्य होगा.
  • लेख के सभी प्रतिभागियों को 30 सितम्बर के दिन शाम 5.30 बजे से 7.30 तक परिचर्चा के समय वयम् ऐप पर ऑनलाइन उपस्थित रहना अनिवार्य होगा. मीटिंग लिंक आज ही सुरक्षित कर लें: https://web.vayam.app/events/hindi_utsav 
  • लेख मौलिक एवं अप्रकाशित होना अनिवार्य है.
  • प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर 2021 तक है. इसके बाद प्रविष्टियाँ स्वीकार नहीं की जाएँगी.
  • इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं है.
  • नियमों में किसी भी बदलाव का सर्वाधिकार टीम वयम् के पास सुरक्षित है.
  • अन्य जानकारियाँ इस पृष्ठ पर अपडेट की जाती रहेंगी.

Post a Comment