'कविता-लेखन एवं कविता-पाठ' प्रतियोगिता: दिवाली पर चीनी सामान का विरोध

तिथि: 3 नवंबर 2021, सुबह 11 बजे से

आयोजन लिंकhttps://web.vayam.app/events/DiwaliPoetryCompetition

विषय: दिवाली पर चीनी सामान, चीनी ऐप्स का विरोध

आवेदन करने के लिए इस गूगल फॉर्म में पूरी जानकारी भरें एवं इस पेज पर दिए गए समस्त नियमों को ध्यान से पढ़ें:  https://forms.gle/2k96tUfnxQTQAps9A

  1. प्रथम पुरस्कार: 2,100/- रूपये का नकद पुरस्कार
  2. द्वितीय पुरस्कार: 1,100/- रूपये का नकद पुरस्कार
  3. तृतीय पुरस्कार: 501/- रूपये का नकद पुरस्कार
  4. सांत्वना पुरस्कार: कुल 5 सांत्वना पुरस्कार

प्रतियोगिता के नियम:
  • कविता कॉपी-पेस्ट न हो, पूर्व प्रकाशित न हो, एवं विषय-केन्द्रित हो.
  • सुबह 11 बजे से वयं कविता-पाठ लिंक पर ऑनलाइन उपस्थित रहकर चीनी सामान के विरोध में कविता-पाठ करना अनिवार्य है.
  • वयं चयन-मंडल का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा.
  • प्रतियोगिता से सम्बंधित सम्पूर्ण डिटेल भरने की आखिरी तिथि 1 नवम्बर 2021 है. 
  • कविता-पाठ प्रतियोगिता के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़िये, एवं तमाम अपडेटेड जानकारियाँ वहां से लीजिये: https://bit.ly/PoetVayamWA
अन्य जानकारियाँ इसी ब्लॉग-पेज पर अपडेट हो रही हैं. कृपया नीचे स्क्रॉल करते जाएँ, एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रतीक्षा करें 🙏😊




आयोजन लिंक (Register Here...)https://web.vayam.app/events/DiwaliPoetryCompetition

Web Title: Organizing 'poetry-writing and poetry-recitation' competition against Chinese goods on Diwali

5 Comments