वर्ल्ड ह्यूमैनटेरीअन डे - World Humanitarian Day!

वर्ल्ड ह्यूमैनटेरीअन डे पर अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निर्माण में शामिल प्रत्येक भारतीय को सुपर प्रो ‘वयं’ सलाम करता है


प्रेस विज्ञप्ति / 19.08.2021

World Humanitarian Day - Press Release by Superpro 'Vayam' App (Pic: ft.com)

वर्ल्ड ह्यूमैनटेरीअन डे (World Humanitarian Day) यानी विश्व मानवतावादी दिवस, 19 अगस्त को संपूर्ण विश्व में मनाया जा रहा है.

मानवता की सुरक्षा - संरक्षा के लिए इस दिवस को मनाने का निर्णय संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2008 में लिया गया, पर कितनी विडंबना है कि समूचा विश्व इस समय सबसे विकट मानव त्रासदी का गवाह बनने जा रहा है!

अफगानिस्तान में जिस प्रकार बर्बरता के प्रतीक रहे तालिबान संगठन द्वारा एक झटके में कब्जा जमा लिया गया है, उसने समस्त विश्व के मानवतावादी मनुष्यों का हृदय कंपित कर दिया है. चूंकि अफगानिस्तान से भारत का विशेष रिश्ता रहा है, और सामान्य अफगानी नागरिक भी भारत को अपार प्रेम करते रहे हैं, किंतु अब इस पर तालिबान का काला साया छा चुका है.

किसी को कुछ नहीं पता कि आगे आने वाले दिनों में क्या होने वाला है, और यह सब तब हो रहा है, जब हम विश्व मानवतावादी दिवस मना रहे हैं.

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अफगानिस्तान में बदलते परिदृश्य के बीच लगातार बैठकें कर रहे हैं, और अफगानिस्तान में फंसे भारतवासियों को तेजी से निकालने के लिए यथा संभव प्रयत्न कर रहे हैं. चूंकि तमाम भारतीय कंपनियों एवं प्रोफेशनल्स ने अपनी ऊर्जा पूर्ववर्ती अफगान सरकार के निवेदन पर लगाई हुई थी, किन्तु तालिबान के शासन में उन सब पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

बदली हुई परिस्थिति में भारत सरकार के उन प्रयासों की प्रशंसा की जानी चाहिए, जो अफगानिस्तान में वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए मोदी गवर्नमेंट द्वारा किए जा रहे हैं.

एक स्वदेशी स्टार्ट अप के तौर पर भारत सरकार द्वारा अफगानिस्तान के हिंदुओं और सिखों को शरण देने की भारत सरकार की पहल का सुपरप्रो स्वागत करता है.

आत्मनिर्भर भारत में अपने वीडियो कम्युनिकेशन ऐप ‘वयं’ द्वारा हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं, एवं भारत सरकार की प्रत्येक पहल में अपने स्वदेश निर्मित ऐप ‘वयं’ द्वारा वीडियो कम्युनिकेशन की तमाम जरूरतों के लिए खुद को विनम्रता से प्रस्तुत करते हैं.

अफ़ग़ानिस्तान समेत अपने देश के कोने कोने में अपने सभी भारतीय प्रोफेशनल्स की मदद के लिए वर्ल्ड क्लास के वीडियो कम्युनिकेशन ऐप ‘वयं’ का इस्तेमाल निश्चित रूप से लोगों को अपने परिवार से, अपने सहकर्मियों से, अपनी गवर्नमेंट से जोड़े रखने में मददगार होगा, ऐसा हमारा विश्वास है.

आइये, विश्व मानवतावादी दिवस पर हम सभी मिलकर अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद प्रत्येक भारतवासियों, एवं भारत के मित्र सामान्य अफ़ग़ान नागरिकों की सुरक्षा एवं सेहत की प्रार्थना करें. 


World Humanitarian Day - Press Release by Superpro 'Vayam' App (Pic: orfonline.org)


- टीम सुपरप्रो ‘वयं

Web Title: World Humanitarian Day - Press Release by Superpro 'Vayam' App.

Post a Comment

Previous Post Next Post