छू लो तो चरण
अड़ा दो तो टाँग
धँस जाऐ तो पैर
फिसल जाऐ तो पाँव
आगे बढ़ाना हो तो कदम
राह में चिह्न छोड़े तो पद
प्रभु के हो तो पाद
घुंघरू बाँध दो तो पग
दुश्मन के लिऐ तैयार लात
गधे की पड़े तो दुलत्ती
खाने के लिऐ टँगड़ी
और खेलने के लिऐ लँगड़ी
पर अंग्रेजी में केवल LEG ?
हिंदी है हमारी पहचान, हिंदी है हमारा अभिमान
हिंदी का मान बढाइये, स्वदेशी ऐप 'वयम्' अपनाइए