दफन करके हजारों गम लिए मुस्कान फिरतीं हूँ
मैं नारी हूँ नहीं दफन मैं ये ऐलान करतीं हूँ।अगर तुम वक्त के संग चल रहे तो सोच भी बदलो
बदलते दौर की नारी हूँ मैं हर काम करतीं हूं।।
बसा के घर में खुशियों को तुझे सौगात देतीं हूँ
जरूरत गर पड़ जाये तो तलवारें थाम लेतीं हूँ।
मुझे अबला सुकोमल सी कोई नारी न समझो तुम
मैं नारी हूँ नहीं अबला मैं ये ऐलान करतीं हूँ।।
Web Title:ameesha tiwari
आत्मनिर्भर दिवाली की दो प्रतियोगिताओं (कविता-प्रतियोगिता एवं लेखन-प्रतियोगिता) में भाग लें. 2,100/- का प्रथम पुरस्कार... अपनी रचनायें जल्दी भेजें ...