" नारी तू प्रतीक है,
स्वाभिमान की,
विश्व के कल्याण की,
त्याग की पहचान है,
नारी तू महान है।
तु देवी है प्रेम की,
तुझसे ही ये सारा संसार है।
हर दर्द को मुस्कुरा कर सहन करती है,
नारी तू सहनशीलता की मिसाल है,
नारी तू महान है।
Shagun.... 🌸"
Web Title:
आत्मनिर्भर दिवाली की दो प्रतियोगिताओं (कविता-प्रतियोगिता एवं लेखन-प्रतियोगिता) में भाग लें. 2,100/- का प्रथम पुरस्कार... अपनी रचनायें जल्दी भेजें ...
Tags:
Poem - Kavita - Geet