दिवाली है रौशनी का त्यौहार- Poem by Jumana Huzefa

 

"दिवाली है रौशनी का त्यौहार

इस दिवाली देते हुए परिवार को उपहार

ये ध्यान रखे वोह ना हो चीन का सामान

जब आप अपने घर को रोशन करना चाहे दिये या दीपक से तोह ध्यान रखे उससे चीन का फायदा और भारत का नुकसान ना हो

मिट्टी से बने दियो से अच्छा और कोई चीनी सामान ना हो

इस्तेमाल ना करो चीनी सामान

ये है भारत का अपमान

हम क्यों अपनी दिवाली की खरीदी इन चीनी एप्प्स से करते

जबकी इनकी वजह से रोज़ हमारे भारतीय जवान शहीद हो मरते है

हम जभी अपनी दिवाली की खरीदी करने जाये तोह ध्यान रखे वोह हो एक भारतीय दुकान जिसमे मिलता हो सिर्फ भारतीय सामान

हमारी इनकी चीज़े इस्तेमाल करने ये लोग हर साल बिलियनस मे कमाते है

और नजाने कितने ही भारतीय नागरिक बेरोज़गार रह जाते है

दिवाली है अच्छाई की जीत बुराई की हार

दिवाली है ज्ञान की जीत अज्ञान की हार

दिवाली है रौशनी का त्यौहार

इस दिवाली देते हुए परिवार को उपहार

ये ध्यान रखे वोह ना हो चीन का सामान

इस्तेमाल ना करो चीनी सामान

ये है भारत का अपमान

"


Web Title: Poem by Jumana Huzefa  , Vayam official blog content

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post