"उठो नागरिको देश की सच्चाई है पुकारती,
भारत है पुकारता पुकारती इसकी इमानदारी |
बॉर्डर पर खड़ा लडता हुआ जवान है देश का,
ताकी भारत के लोगों का कुछ ना हो बुरा ||
देश के जवान लडता चीन पाकिस्तान के खिलाफ ताकी भारत के ऊपर आए ना कोई आफत ,
फिर भी तुम क्यों नहीं समझते देश के जवानो की बात,
क्यो चीनी वस्तुओं को खरीदकर दिखाते हो अपनी औकात ||
उठो नागरिको देश की सच्चाई है पुकारती,
भारत है पुकारता पुकारती इसकी इमानदारी ||
जिस तरह चीन का कट्टर दुश्मन है जापान इसलिए तो नहीं खरीदता वो चीन का सामान,
क्यो नही सोचते समझते तुम भी ये बात कि चीन भी है हमारा दुश्मन तो ना खरीदो तुम चीन का सामान ||
उठो नागरिको देश की सच्चाई है पुकारती,
भारत है पुकारता पुकारती इसकी इमानदारी |
चलो देश के नागरीकों खाते हैं मिलकर एक कसम,
नहीं खरीदेंगे हम चिन का समान और करेंगे चिन के समान का हम बहिष्कार ||
उठो नागरिको देश की सच्चाई है पुकारती,
भारत है पुकारता पुकारती इसकी इमानदारी |
चाइना तू जो चाहेगा वो हो ना पायेगा,
भारत से लडा तो सो ना पायेगा|
ये हमारा भारत देश हैं वीर जवानो का,
हर पल तु हमसे मात खायेगा,
हमसे ना जीत पायेगा |"
Web Title:Poem by Rima kumari , Vayam official blog content