चीनी सामान का बहिष्कार भारत में बहुत जरूरी है - Poem by shyam pratap singh

 

"शीर्षक - चीनी सामान का बहिष्कार भारत में बहुत जरूरी है।


दीप प्रज्ज्वलन का पावन त्यौहार दिवाली होता है 

प्रभु राम की भक्ति का ,,,,,,श्रृंगार दिवाली होता है

तथाकथित जो राष्ट्रभक्त हैं उनसे पूछ रहा हूं मैं

क्यों चीनी झालर दीयों का व्यापार दिवाली होता है


जब जाने अनजाने हम सब देश से खेला करते हैं

जब सरहद पर वीर सिपाही गोली झेला करते हैं


जब देश हेतु वो प्राणों का बलिदान किया करते हैं

जब जय जय भारत माता का वो गान किया करते हैं


जब चीन देश भारत में अपने आग लगाने आता हो

जब वो हम पर घटियापन का दाग लगाने आता हो 


जब घुसपैठ कर रहा चीन देश ये शोर सुनाई देता हो

जब चीन देश का घटियापन सब ओर दिखाई देता हो


तब बिना हुए संकल्प पूर्ण यह सारी बात अधूरी है

चीनी सामान का बहिष्कार भारत में बहुत जरूरी है


वह चीनी एप्स बनाता है और डेटा चोरी करता है

इन कृत्यों को करके भी जब सीनाजोरी करता है 


तब भी क्या ये रक्त तुम्हारा नहीं खौलता है बोलो

""बहुत हो गया"" क्या अंतर्मन नहीं बोलता है बोलो


संकल्प पूर्ण करने को आओ जुड़ जाएं अभियान में

चीनी सामान का बहिष्कार , अब होगा हिंदुस्तान में 

 

हमें बताया था नेहरू ने , ""हिंदी - चीनी भाई भाई""

पर आतंकवाद को फंडिंग करते लाज नहीं इसको आई


इसीलिए...


अब हमको जो भी करना है वो एक साथ पुरजोर करें

आर्थिक रूप से चीन देश को आओ हम कमजोर करें


© श्याम प्रताप सिंह "


Web Title:   , Vayam official blog content

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post