- मैं अपनी संस्कृति को ठीक प्रकार से पालन करूं, यह मेरा दायित्व है.
- एक सन्यासी का सर्वप्रथम कर्तव्य है, समाज को सभ्य और शिक्षित बनाए, तदोपरांत दुष्टों को सजा दे, मैं वही कर रहा हूं.
- उत्तर प्रदेश धर्म और आस्था का बड़ा केंद्र रहा है, हम इस को पुनः स्थापित करने का प्रयत्न करेंगे.
- जो कुछ भी गलत है , उससे मिलकर दूर करना चाहिए, इसके लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की आवश्यकता है.
- यदि देश का आधार कमजोर होगा, तो भवन भरभरा कर गिर जायेगा. लेकिन यदि नींव मजबूत है, तो भवन हिल नहीं सकता.
- किसी भी व्यक्ति को उसी की भाषा में उत्तर देना चाहिए, तभी वह ठीक से समझ पाता है.
- भारत देश का राजनीतिक नेतृत्व कैसा होना चाहिए, ये बात उत्तर प्रदेश तय करता है..!!
- हिंदू हूं इसलिए शेर पालने की आदत है, सन्यासी हूं - सच बोलने का अभ्यास है.
- जो व्यक्ति जिस भाषा में समझता है, उस भाषा में हमें जवाब देना अच्छे से आता है.
- जो मासूमों पर गोलियां चलाते हैं, वह अब सावधान रहें, सरकार बदल चुकी है, अपना व्यापार बंद कर लें, अन्यथा ठोक दिए जाएंगे.
- जिस प्रकार मक्का मदीना और वेटिकन सिटी में मंदिर का निर्माण नहीं हो सकता, उसी प्रकार अयोध्या में किसी मस्जिद का निर्माण नहीं हो सकता, यह हिंदू आस्था का केंद्र है.
- उत्तर प्रदेश में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है, इसे पहचान कर उस पर कार्य करने की आवश्यकता है, प्रदेश की सरकार इसी दिशा में कार्य कर रही है.
- जो देश के खिलाफ है हम उसके खिलाफ हैं, किसी जाति, धर्म और संस्कृति के खिलाफ नही.
- हमारी सत्यनिष्ठा पर हिन्दुओं को विश्वास है, इसलिए पूरा हिन्दू समाज योगी के साथ है.
- ना शादी, ना बच्चे, ना ही सत्ता के भोगी हैं, जिसे देख गुंडे काँपे, वो उत्तर प्रदेश के योगी हैं.
- मैंने अपने जीवन में प्यार केवल भारत माता से किया है, और मुझे लगता है कि मैंने दुनिया के सभी बच्चों से प्यार किया है.
- एक सन्यासी का सही कर्तव्य होता है कि वह समाज को अच्छा बनाये, और दुष्टों को सजा दे.
- अन्याय किसी के भी साथ न हो, और न ही हम लोग अन्याय को सहेंगे.
- कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नही होता है, हमारी सोच ही उसे छोटा या बड़ा बनाती है.
- थोड़ी सी मेहनत कर आप दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकते हैं.
- एक योगी अपने मन में किसी भी प्रकार की कोई इच्छा नहीं रखता.
- जो बातें समाज के खिलाफ हों, उन बातों पर हमें आवाज उठानी चाहिए.
- टाइगर जैसा साहस जिस इन्सान में होगा, वही मानव टाइगर को दूध पिला सकता है.
- मैं उत्तर प्रदेश का विकास नरेंद्र मोदी जी के नारे से ही करता रहूँगा- 'सबका साथ, सबका विकास'
- मैं एक खुली किताब हूँ, जिस किताब को कोई भी पढ़ सकता है.
- अगर किसी व्यक्ति को हज के लिए सरकार व्यवस्था करती है, तो दूसरे व्यक्ति के लिए भी अमरनाथ , मानसरोवर जैसे तीर्थ स्थानों पर यात्रा की व्यवस्था करनी ही चाहिए.
- माता-बहनों को भी स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार है, उनको उचित वातावरण मिले इसके लिए मैं कृत संकल्प हूं.
- सभी को गौरवपूर्ण जीवन जीने का अधिकार है, वह अपने जीवन को अपनी इच्छाओं के अनुरूप जीने के लिए स्वतंत्र है.
- धर्म का चोला पहनकर कोई अधर्म का कृत्य करेगा, वह चयनित किए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
- राष्ट्र की प्रगति के लिए प्रत्येक की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. राष्ट्र सबका है, इसमें योगदान सभी को करना चाहिए.
- मैं संस्कृति और साहित्य का विरोध नहीं करता, मेरा विरोध आतंकवाद के लिए है.
- जिन्हें मांस खाना अच्छा लगता है वह अपनी व्यवस्था स्वयं कर ले, मांस के नाम पर गौ हत्या करना बंद करें.
- धर्म के नाम पर उत्पात करने वालों को चिन्हित कर उन्हें कठोर दंड दिया जाएगा. जो लोग धर्म के नाम पर उन्माद तथा गलत आचरण करते हैं, अब उन्हें सुधर जाना चाहिए.
- राम कोई व्यक्ति धर्म या संस्कृति नहीं, बल्कि यह एक जीवन जीने की शैली है.
- योगी जी अच्छों के लिए अच्छे और बुरों के लिए बुरे हैं, पूर्वांचल के तीव्र विकास और जनता से जुड़े हैं.
- यदि हमारे एक हाथ में माला है, तो दुसरे हाथ में भाला भी है.
- हम लोग केवल उन लोगों को रोकना चाहते हैं, जो लोग देश को रोकना चाहते हैं, फिर वह चाहे जिस जाति का हो.
- अन्याय किसी के साथ नही होना चाहिए, और ना ही हम लोग अन्याय सहेंगे.
- महिलाएं अपनी क्षमता पर कभी शक न करें. वो ठान लें तो कुछ भी कर सकती हैं.
- यदि देश का आधार कमजोर होगा, तो भवन भरभरा कर गिर जायेगा. लेकिन यदि नींव मजबूत है, तो भवन हिल नहीं सकता.
- मैं एक खुली किताब हूँ, इस किताब को कोई भी इन्सान पढ़ सकता है.
- मैंने अपने जीवन में प्यार केवल भारत माता से किया है, और मुझे लगता है कि मैंने दुनिया के सभी बच्चों से प्यार किया है.
- एक सन्यासी होने के नाते जो कुछ सच होगा, केवल मैं वहीं बोलता हूँ और बोलता रहूँगा.
- पुरानी परिपाटी को बदलने का अवसर आ गया है. अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, न्याय के लिए हम मिलकर संघर्ष करेंगे.
- जो लोग वास्तविक पहचान को छुपाकर भोली भाली माता-बहनों के साथ छल कर रहे हैं, वह बर्दाश्त योग्य नहीं है. या तो वह सुधर जाएं, या हम सुधार देंगे.
- जो लोग कानून का पालन नही करते हैं, उनको चिंता करने की जरूरत है. लेकिन जो लोग कानून पर विश्वास रखते हैं, उनको डरने की आवश्यकता नही है.
- संभावनाओं और अवसर की कमी नहीं. बस उसे पहचानने की जरूरत है, और उस पर काम करने की आवश्यकता है.
- यदि सामने वाला पक्ष शांति से नहीं रहेगा, तो उसे शांति से रहना सिखाएंगे. ये उस पर निर्भर करता है, कि वह कौन सी भाषा को समझेगा.
- कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नही होता है, हमारी सोच ही उसे छोटा या बड़ा बनाती है.
- संभावनाओं और अवसर की कमी नहीं. बस उसे पहचानने की जरूरत है और उस पर काम करने की आवश्यकता है.
- हम लोग केवल उन लोगों को रोकना चाहते हैं, जो लोग देश को रोकना चाहते हैं, फिर वह चाहे जिस जाति का हो.
Yogi Adityanath Quotes In Hindi | Yogi Adityanath Quotes In Hindi For Whatsapp | Yogi Adityanath Quotes In Hindi For Facebook | Yogi Adityanath Quotes In Hindi Pictures | Yogi Adityanath Quotes In Hindi | Best Yogi Adityanath Quotes In Hindi | Adityanath Quotes In Hindi Images | Yogi Adityanath Quotes In Hindi For Instagram | योगी आदित्यनाथ जी के प्रेरक - अनमोल वचन
Web Title:Yogi Adityanath ji ke Prerak - Anmol Vachan, Vayam official blog content, Yogi Vichar
Tags:
Quotes - Prerak Vachan