अपनी बैठकें ‘वयम्’ ऐप पर कैसे करें?

 आसान है (स्टेप बाई स्टेप जानकारी)


1: गूगल प्ले स्टोर से ‘वयम्’ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें, अथवा प्ले स्टोर पर 'Vayam' सर्च करें.


2: इंस्टॉल (Install) पर क्लिक करें एवं ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद, ओपन (Open) पर क्लिक करें.



3: Get Started पर क्लिक करें



4: सभी अनुमति दें (Allow पर क्लिक करें)



5: ऐप में साइन इन करें.

अगर आपके पास ट्रूकॉलर है, तो यह आपका नाम अपने आप ले लेगा



अगर आपके पास Truecaller नहीं है, तो आपको अपना मोबाइल नंबर एवं नाम एंटर करके Login पर क्लिक करना होगा.



6: अब सबसे नीचे मीटिंग (Meeting) टैब पर क्लिक करें.



7: अपने मीटिंग रूप में प्रवेश करने के लिए स्टार्ट मीटिंग (Start Meeting) पर क्लिक करें.



8: कैमरा और ऑडियो की अनुमति दें, ताकि वीडियो कॉल में आपकी आवाज़ एवं तस्वीर आ सके.



9: अपने मीटिंग रूम का लिंक (My Meeting Link) दूसरों के साथ Whatsapp बटन दबाकर साझा करें.



10: आपसे जुड़ने वाले लोग जब आपके दिए मीटिंग रूम लिंक को दबाकर आयेंगे, तो आप उन्हें अपने मीटिंग रूम में जुड़ने के लिए अलाऊ करें.



11. इस मीटिंग को आप Record बटन दबाकर रिकॉर्ड कर सकते हैं, तो ज़रुरत पड़ने पर आपके साथ जुड़ने वाले सहयोगियों की ऑडियो / वीडियो म्यूट/ स्टॉप कर सकते हैं. 



12. मीटिंग के दौरान चैट ऑप्शन का प्रयोग करने के साथ-साथ आप चैट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

किसी अन्य जानकारी के लिए आप हमें व्हाट्सऐप +91 83839 62814 करें.

Watch this Guidelines in English, Click here!!


Web Title: How to get your own Vayam Meetings

vayam.app

Post a Comment

Previous Post Next Post