पीएम मोदी एवं सरसंघचालक के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मन्त्र को लेकर चल रहा है सुपरप्रो ‘वयं’

प्रेस विज्ञप्ति / 16.08.2021

PM Modi, RSS Chief and Aatmanirbhar Bharat and Vayam App by Superpro.ai


आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि... 

यही समय है, सही समय है.

...

कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको 

कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको 

तुम उठ जाओ तुम जुट जाओ 

सामर्थ्य को अपने पहचानो 

कर्तव्य को अपने सब जानो

...

यही समय है, सही समय है.


लाल किले से बोली गयी यह कविता प्रत्येक देशभक्त के रोंगटे खड़े करने के लिए पर्याप्त है!

साथ ही, यह देश के उद्यमियों को, देश के युवाओं को ‘आत्मनिर्भर भारत’ की मजबूत राह दिखलाती है.


यूं तो प्रधानमंत्री मोदी का हर संबोधन बेहद खास होता है, किंतु 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्टअप को लेकर बेहद साफ शब्दों में कहा कि उद्योग जगत के लिए इंडियन गवर्नमेंट तमाम नियमों को आसान बना रही है. आज हमारे देश में स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन रहे हैं, और यही देश के नए वेल्थ क्रिएटर्स हैं.


प्रधानमंत्री मोदी के इन मंत्रों को सुपर प्रो पूरी तरह से आत्मसात करता है, और राष्ट्र निर्माण के कर्तव्य में ‘वयं’ एप्लीकेशन के जरिए आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों को आगे बढ़ाता है.


इस बात में भला क्या शक है कि आज हमारा देश तमाम क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है, बावजूद इसके तकनीकी क्षेत्रों में विदेशी कंपनियां हावी हैं, और जब तक बाहर की तमाम कंपनियां हावी रहेंगी, इनके स्वदेशी विकल्प हमारे सामने नहीं होंगे, साथ ही उन स्वदेशी तकनीकी प्लेटफॉर्म्स को भारतीय जनता द्वारा सहर्ष अपनाया नहीं जाएगा, उनका नियमित इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, तब तक आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न भला कैसे साकार हो सकता है?


इस बात को और स्पष्ट किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी ने.

श्री मोहन भागवत जी ने भी 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ही एक स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद साफ कहा कि इंटरनेट और तकनीकी का भरपूर इस्तेमाल हम जरूर कर रहे हैं, किंतु यह तकनीक बाहर से आई है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आपके मोबाइल में जो कुछ भी है, वह कहां से आता है, इस पर आपको अवश्य ही ध्यान देना पड़ेगा!

आखिर तमाम मोबाइल ऐप्स विदेशी हैं या स्वदेशी?


यही बात सुपर प्रो द्वारा निर्मित स्वदेशी ऐप ‘वयं’ भी कहता है कि आपके मोबाइल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जो भी एप्लीकेशन हैं, वह कहां के हैं?

आखिर आपका डेटा कहां जा रहा है, भारत का धन कहां जा रहा है, इन फैक्ट्स पर प्रत्येक भारतीय को अवश्य ही ध्यान देना पड़ेगा.

सरसंघचालक मोहन भागवत ने आगे साफ कहा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हमारी अपनी शर्तों पर होना चाहिए. इसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी उपयोगी चीज की अनदेखी करें, या किसी चीज का विरोध करें, लेकिन जो कुछ हम अपने यहां बना सकते हैं, उसके बदले बाहर की चीजों को भला हमें क्यों इस्तेमाल करना चाहिए?


मतलब साफ़ है कि अगर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए वर्ल्ड स्टैंडर्ड का एप्लीकेशन ‘वयं’ हमारे पास है, तो हमें किसी अन्य विदेशी  एप्लीकेशन की ओर देखने की क्या जरूरत है, और यही कॉन्टेक्स्ट दूसरे इंडियन टेक प्लेटफॉर्म्स में भी अप्लाई होता है.


वस्तुतः सुपर प्रो समूचे इंडियन टेक इको सिस्टम के ‘आत्म निर्भर’ होने के प्रति सहमति व्यक्त करता है. यूं भी देश हमारे लिए परिवार है, बाज़ार नहीं!


सरसंघचालक श्री भागवत की बात बड़ी स्पष्ट है कि जब तक हम आत्मनिर्भर नहीं होंगे, तब तक दूसरों के सामने हमें झुकना ही होगा. भारत दूसरे क्षेत्रों के अलावा टेक्नोलॉजी में भी जितना आत्मनिर्भर होगा, उतना ही हम सुरक्षित होंगे.

जाहिर तौर पर मोहन भागवत जी कहीं ना कहीं अपने शब्दों में ‘डिजिटल सिक्योरिटी’ की बात भी कह गए. आज जिस प्रकार से विदेशी कंपनियां हमारा डेटा अपने पास रखती हैं, अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करती हैं, वह एक बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है.

ऐसे में समाज के प्रत्येक स्तर पर इस ‘डिजिटल सिक्यूरिटी’ के मुद्दे पर विचार विमर्श होना चाहिए कि डिजिटल जोन में भी किस प्रकार हम पूर्ण आत्मनिर्भर बनकर अपने भारतीय हितों को सुरक्षित रख सकते हैं!


सुपर प्रो प्रत्येक स्तर पर भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी के आत्मनिर्भर भारत के संदेशों का पूर्ण समर्थन करता है, एवं इसी संदर्भ में ‘वयं’ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को आगे बढ़ाने का निर्णय लेता है.

यूं भी ‘वयं’ का अर्थ हमसे है, और प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो संदेश दिया है कि “यही समय है, सही समय है”, उसे पूर्ण रूप से आत्मसात करते हुए भारत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम कमर कस के तैयार हैं.

‘वयं’, यानी हम, प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कही गई एक एक पंक्ति के अर्थ को समझते हैं, एवं हम सभी मिलकर अपने सामर्थ्य को पहचानते हुए, अपने कर्तव्य को जानते हुए, जागृत अवस्था में, प्रत्येक क्षेत्र में भारतीय तिरंगा को ऊंचा करने का प्रण लेते हैं.

PM Modi, RSS Chief and Aatmanirbhar Bharat and Vayam App by Superpro.ai


 - टीम सुपर प्रो ‘वयं’


Web Title: PM Modi, RSS Chief and Aatmanirbhar Bharat and Vayam App by Superpro.ai

Post a Comment

Previous Post Next Post