विश्व संस्कृत दिवस एवं 'संस्कृत - सप्ताह' क्यों व कब मनाते हैं?

World Sanskrit Day, World Sanskrit Week, Hindi Article

संस्कृत और संस्कृति दोनों हमारे भारतवर्ष की नींव रहे हैं.

इस क्रम में विश्व संस्कृत दिवस प्रत्येक वर्ष श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है.

संस्कृत भाषा को प्राचीन भारतीय भाषा के रूप में तो मान्यता प्राप्त है ही, साथ ही इसे देव भाषा के रूप में भी जाना जाता है. मतलब वह भाषा, जिसमें देवता आपस में कम्युनिकेट करते हैं.

बता दें कि यह दिवस इसलिए भी चुना गया, क्योंकि पुरातन समय में शिक्षण-सत्र इसी दिन से शुरू होता था. वेद पाठ इसी दिन शुरू किए जाते थे, तो विद्यार्थियों को शास्त्रों के अध्ययन की शुरुआत भी इसी दिन से कराई जाती थी. अतः हमारी प्राचीन गुरुकुल परंपरा में इस दिन का महत्त्व बेहद ख़ास है.

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए संस्कृत भाषा के संरक्षण पर जोर दिया, जो निश्चय ही स्वागत योग्य कदम है.

देशभर में 19 से 25 अगस्त के बीच में संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है, और इसका उद्देश्य संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाने के साथ-साथ उसे आम जनमानस के बीच बढ़ावा देना भी है.

विश्व संस्कृत दिवस पहली बार 1969 ई. में मनाया गया था, और इस संदर्भ में तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी हुआ था.

बता दें कि विश्व संस्कृत दिवस के मौके पर पूरे देश भर में तमाम व्याख्यान संगोष्ठी एवं बैठक का आयोजन किया जाता है.

चूंकि कोरोना के संकट काल में ‘वयम् एप्लीकेशन’, संगोष्ठी, व्याख्यान और बैठकों के लिए ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाएं प्रदान करता है, अतः संस्कृत एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस स्वदेशी ऐप का प्रयोग हर तरह से उपयुक्त है. 

Download Vayam App on Play Store

सबसे खास बात यह है कि हमारी संस्कृति के अनुरूप इस ‘वयम्’ प्लेटफार्म को कस्टमाइज किया जा सकता है. अगर आप भी किसी भी संगोष्ठी को करते हैं, कोई बैठक आयोजित करते हैं, तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. एक ओर जहाँ विदेशी एप्लीकेशन हमारे इंडियन डिजिटल इकोसिस्टम पर भारी पड़ रहे हैं, वहीं भारत में, आईआईटी से निकले भारतीय उद्यमियों द्वारा निर्मित ‘वयम्’ ऐप ‘आत्मनिर्भर भारत’ में एक मजबूत उपस्थिति दर्ज कराता है.

विश्व संस्कृत दिवस एवं संस्कृत सप्ताह की कोटिशः बधाईयाँ

- टीम सुपरप्रो ‘वयम्’

Web Title: World Sanskrit Day, World Sanskrit Week, Hindi Article

vayam.app

Post a Comment

Previous Post Next Post