भाई बहन के स्नेह के लिए 'सगा' होना जरूरी तो नहीं...

Happy Rakshabandhan, Mahabharata Story in Hindi


महाभारत में एक सुंदर घटना का उल्लेख मिलता है, जिससे पता चलता है कि भाई बहन के स्नेह के लिए 'सगा' होना जरूरी नहीं है।

महाभारत में जब भगवान श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का वध किया, तब उनकी तर्जनी अंगुली में चोट आ गई। द्रौपदी ने अपनी साड़ी के पल्लू को फाड़कर प्रभु की उंगली पर लपेट दिया।

इसी समय प्रभु ने द्रौपदी को वचन दिया कि वह एक-एक धागे का ऋण चुकाएंगे। 

इसके बाद जब कौरवों ने द्रौपदी का चीरहरण करने का दुस्साहस किया, तो प्रभु ने चीर बढाकर द्रोपदी के चीर की लाज रखी। कहते हैं, द्रौपदी ने प्रभु की कलाई में साड़ी का पल्लू जिस दिन बांधा था, वह श्रावण पूर्णिमा का ही दिन था।

वयं परिवार की तरफ़ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं


Web Title: Happy Rakshabandhan, Mahabharata Story in Hindi, Draupadi Shrikrishna, Brother - Sister Story

#rakshabhandhan2021 #vayam #vayamapp #aatmnirbhar #vocalforlocal #digitalindia #madeinindia #madeinbharat #bharatmatakijai #virtualevent #bharatapps #swadeshimovement #bharat

vayam.app

Post a Comment

Previous Post Next Post