14 सितम्बर, हिंदी दिवस के बारे में '14 रोचक बातें', ज़रूर जानें!

वह युग बीत गया, जब हिंदी भाषियों को कमतर समझा जाता था!

अब परिस्थिति बदल चुकी है. वह चाहे तकनीक का क्षेत्र हो, उद्योग का क्षेत्र हो, शिक्षा से लेकर दूसरे तमाम क्षेत्रों में हिंदी ना केवल अपना महत्व साबित करने में सफल रही है, बल्कि कई बिन्दुओं पर तो यह अंग्रेजी और दूसरी अंतरराष्ट्रीय भाषाओं से भी आगे दिखती है.

निश्चित रूप से इसका श्रेय आज़ादी के पहले से चले तमाम सामाजिक आंदोलनों के साथ-साथ, वर्तमान राजनीतिक नेतृत्व को भी जाता है, जिसने खुले दिल-दिमाग से भारतीय भाषाओं को आगे बढ़ाने की रणनीति अपनाई.

Fourteen Facts on Hindi Day


अब हिंदी बोलने वाले, हिंदी में काम करने वाले किसी मायने में, किसी अंग्रेजी भाषी या दूसरी अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं को बोलने समझने वाले लोगों से कम नहीं हैं.

जाहिर तौर पर ऐसी स्थिति में हिंदी दिवस की अहमियत कहीं अधिक बढ़ जाती है.

यूं तो काफी पहले समय से हिंदी में कवि सम्मेलन जैसे बेहद महत्वपूर्ण आयोजन होते रहे हैं, जिन्होंने हिंदी को जन-जन तक न केवल पहुंचाया, उसे सरस-सहज और जीवंत बनाए रखा, परन्तु अब तकनीक में हिंदी कहीं आगे जा चुकी है.

आइये, इससे सम्बंधित 14 रोचक तथ्यों की ओर नज़र डालते हैं: 

  1. अब आप अंग्रेजी भाषा की तरह हिंदी में भी अपनी वेबसाइट का यूआरएल बना सकते हैं. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यह विश्व की उन 7 भाषाओं में से एक है, जिनका इस्तेमाल वेब यूआरएल बनाने में किया जाता है.
  2. भारत की बात करें, तो भारत में 77% से अधिक लोग हिंदी बोलते और समझते हैं. वहीं विश्व भर में बात करें तो सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में हिंदी तीसरे स्थान पर आती है. अंग्रेजी एवं चीनी मंडारिन भाषा के बाद हिंदी बोलने-समझने वालों की संख्या विश्व भर में सर्वाधिक है. 
  3. एक और दिलचस्प फैक्ट आप यह जान लें कि अगर हिंदी के सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले शब्दों का वर्ड क्लाउड बनाया जाए, तो ‘नमस्ते’ सबसे बड़ा शब्द नजर आएगा. मतलब हिंदी में ‘नमस्ते’ सबसे अधिक उपयोग किया जाता है.
  4. 21वीं सदी में तो इंटरनेट पर भी हिंदी का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है. आप यह जानकर आश्चर्य कर सकते हैं कि अंग्रेजी का वर्चस्व होने के बावजूद एक आंकड़े के अनुसार, प्रत्येक पांच में से एक व्यक्ति इंटरनेट को हिंदी भाषा में चलाता है. इसीलिए, तमाम कम्पनियां हिंदी एक्सपर्ट्स को प्राथमिकता देने लगी हैं, तो हिंदी मैन्युअल अब प्रत्येक कंपनी की सर्विस एवं प्रोडक्ट में अनिवार्य रूप से नज़र आने लगा है. 
  5. कंप्यूटर फ्रेंडली भाषा के रूप में हिंदी का प्रयोग इंटरनेट पर धड़ल्ले से किया जा रहा है. गूगल की एक रिपोर्ट के अनुसार 2011 में हिंदी इंटरनेट यूजर्स की संख्या जहाँ 10 करोड़ थी, वह 2017 में 50 करोड़ तक जा पहुंची है.
  6. इंटरनेट पर हिंदी कंटेंट कंज्यूम करने की वृद्धि 94% तक दर्ज की गई है.
  7. अगर इससे संबंधित दूसरे रोचक आंकड़ों की बात करें, तो 53 करोड़ लोगों की फर्स्ट लैंग्वेज हिंदी है, जबकि 14 करोड़ से अधिक लोग इसे अपनी दूसरी भाषा के रूप में बोलते हैं. इसके अलावा ढाई करोड़ ऐसे लोग भी हैं, जो अपनी तीसरी भाषा के रूप में हिंदी को इस्तेमाल में लाते हैं.
  8. अगर देश के आधार पर हिंदी बोलने वाले लोगों की संख्या देखी जाए, तो नेपाल में 80 लाख लोग, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका में 6:50 लाख लोग, मारीशस में 4:50 लाख लोग, फीजी में तकरीबन चार लाख, दक्षिण अफ्रीका में ढाई लाख, सूरीनाम में डेढ़ लाख और इस तरीके से अलग-अलग देशों में हिंदी बोलने - जानने - समझने वाले लोग रहते हैं.
  9. हिंदी के बारे में जो एक सबसे अच्छी बात मानी जाती है, वह इसकी टेक्निकल मजबूती भी है, वास्तव में वह यह है कि हिंदी में जैसा आप लिखते हो, वैसा ही पढ़ते भी हो!
    मतलब हिंदी में लिखे एक शब्द का उच्चारण एक ही होगा, वहीं अंग्रेजी एवं दूसरी भाषाओं में एक शब्द के अलग-अलग उच्चारण लोगों द्वारा किया जाता है. 
  10. हिंदी की एक खास बात यह भी है कि यह बेहद रिच लैंग्वेज मानी जाती है, और इसकी समृद्धि इसलिए भी है, क्योंकि भारत एवं विश्व की तमाम भाषाओं से इसमें शब्द लिए गए हैं. इनमें संस्कृत, पाली, प्राकृत, फारसी, अरबी, अंग्रेजी, तुर्की, चीनी, पुर्तगाली इत्यादि भाषाओं से भी शब्द लिए गए हैं.
    आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ‘रिक्शा’ एक जापानी शब्द है, जबकि खुद ‘हिंदी’ को फारसी भाषा का शब्द माना जाता है. 
  11. इसी क्रम में जब हम हिंदी दिवस की बात करते हैं, तो इसे प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है. इसके पीछे कारण यह है कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि हिंदी भी केंद्र सरकार की ऑफिशयल लैंग्वेज होगी.
    हालांकि हिंदी दिवस 1953 से मनाना शुरू किया गया.
  12. वैसे आप यह भी जान लें कि 14 सितंबर 1949 को ही हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार व्यौवहार राजेंद्र सिंह का 50वां जन्मदिवस भी था. उन्होंने हिंदी को आधिकारिक भारतीय भाषा बनाने के लिए बहुत लंबा संघर्ष किया था, और स्वतंत्रता के बाद हिंदी को ऑफिशियल इंडियन लैंग्वेज के रूप में मान्यता दिलाने के लिए हजारी प्रसाद द्विवेदी, काका कालेलकर, सेठ गोविंदास जैसे तमाम बड़े हिंदी साहित्यकारों को साथ लेकर व्यौवहार राजेंद्र सिंह ने जबरदस्त प्रयास किया था.
  13. इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 1918 में हिंदी साहित्य सम्मेलन में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का आह्वान करते हुए इसे जनमानस की भाषा का दर्जा भी दिया था.
  14. हिंदी दिवस से अगले 1 सप्ताह के लिए हिंदी सप्ताह भी मनाया जाता है, और इस हिंदी सप्ताह में तमाम कार्यालयों, विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है.

कहते हैं कि हिंदी को उद्योग और तकनीकी जगत में वह स्थान नहीं मिल सका है, जिसकी वह हकदार रही है. परन्तु अब यह मिथक टूट रहा है. आईआईटी जैसे संस्थानों से निकले बेहद कुशल इंजिनियरों ने कई स्टार्टअप, हिंदी ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए शुरू किया है, और उसका सबसे ताजा उदाहरण सुपरप्रो का ‘वयम्’ ऐप है. 

डिजिटल भारत में वीडियो कम्युनिकेशन की तमाम ज़रूरतों को पूरा करता हुआ ‘वयम्’ एप्लीकेशन निश्चित रूप से हिंदी एवं हिंदी भाषियों को तकनीकी रूप से और भी सशक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करेगा.

Fourteen Facts on Hindi Day, Best Video Communication Application for India is Superpro 'Vayam'

यूं इंडियन टेक इकोसिस्टम में कई स्टार्टअप और कम्पनियां हिंदी को लेकर आगे आने लगी हैं, एवं हिंदी ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने अपने प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज में जरूरी बदलाव करने शुरू कर दिए हैं.

आइए, हम सभी मिलकर हिंदी को विश्व में सिरमौर बनाने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखें. 

आईआईटी के उद्यमियों एवं इन्वेस्टर्स के स्टार्टअप सुपरप्रो द्वारा निर्मित भारतीय वीडियो कम्युनिकेशन ऐप ‘वयम्’ इस 14 सितंबर को हिंदी दिवस पर ‘वर्चुअल कवि सम्मेलन’ का आयोजन करने जा रहा है. इसमें कवि सम्मेलन के लिया, हिंदी दिवस की थीम पर कस्टमाइज इंटरफेस आपका हृदय आनंद से भर देगा. 

इसमें आप स्वयं भाग ले सकते हैं, एवं आत्मनिर्भर डिजिटल भारत के नए सपनों को कविता रुपी भावनाओं के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं.

सुझाव आमंत्रित हैं.

संपर्क करें (कॉल / व्हाट्सअप विजय जी 📱 @ 8197681360 )

- टीम सुपरप्रो

Web Title: Fourteen Facts on Hindi Day, Best Video Communication Application for India is Superpro 'Vayam' | Hindi, Hindi Diwas and Digital India, Hindi Article, 14 September 2021, Hindi Kavi Sammelan

vayam.app

Post a Comment

Previous Post Next Post