कविता का शीर्षक 'हृदय से अभिनंदन हिन्दी'
माणिक,मोती,कंचन हिन्दी .
तिलक राष्ट्र का चंदन हिन्दी .
अपनो से भी अपनी लगती ,
रेशम सा एक बंधन हिन्दी .
श्रेष्ठ , सरल ,सुंदर, संस्कारी ,
मिश्री सा सम्बोधन हिन्दी .
भाषाओं के वन-उपवन मे ,
सरस और सम्मोहन हिन्दी .
विश्व चेतना बन मुस्काती ,
हृदय से अभिनंदन हिन्दी .
श्रीमती नीता मेहता
Web Title: Poem by Neeta Mehta