आत्मनिर्भर होली काव्य-पाठ प्रतियोगिता 2022 के 'परिणाम की घोषणा' एवं सम्बंधित सूचनाएं


  1. प्रथम पुरस्कार: अरूणा महेश जाजू जी (1083 व्यूज) (यूट्यूब वीडियो | फेसबुक वीडियो)
  2. द्वितीय पुरस्कार: ज्योति शर्मा जी (1000 व्यूज) (यूट्यूब वीडियो | फेसबुक वीडियो)
  3. तृतीय पुरस्कार: रूचि अग्रवाल जी (502 व्यूज) (यूट्यूब वीडियो | फेसबुक वीडियो)

प्रतियोगिता के सांत्वना पुरस्कार निम्न हैं:

विशेष नोट: 

  1. रिंकी यादव जी (722 व्यूज) एवं स्वाति मंडवारिया जी (534 व्यूज) के साथ प्रतियोगिता विजेता हो सकते थे, किन्तु आज 17 मार्च को ही LIVE प्रोग्राम में किसी कारणवश वह अनुपस्थित रहे, अतः उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया है.
  2. सभी प्रतिभागियों को होली के पश्चात सहभागिता का ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. इस हेतु होली के पश्चात् विपुल (75037 89480) से संपर्क करें.
  3. किसी भी स्पष्टीकरण / सुझाव के लिए मिथिलेश (9990089080) / विपुल (75037 89480) को व्हाट्सऐप कर सकते हैं, कॉल कर सकते हैं. 

हैप्पी होली!!! Happy Holi!!!

Web Title: Holi Poetry Competition Result, Vayam official blog content

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post