कोरोना ने सताया, खूब नाच नचाया - Hindi Poem by Devansh Goyal


 

कोरोना ने सताया, खूब नाच नचाया

हाय राम क्या करें !


वो वुहान की कहानी, भूल कर न भुलानी

लॉकडाउन दिखलाया, सब को कैदी बनाया

स्कूल कॉलेज हुए बंद, टूटे दोस्ती के छंद

गले पड़ी टेढी फांस, कहे कैसे इसे क्लास

कैसे मारे अब बंक, लगा ऑनलाइन डंक

हाय राम क्या करें!


देखी चीन की मक्कारी, झूठी जिंगपिंग की यारी

घटिया माल का दलाल, चले उल्टी जो चाल

छलिया रूप दिखलाता, चीप माल लेकर आता

न जाल में फंसेंगे हम, आखिर हम में है दम

डोकलाम से भगाया, नाना याद कराया

जय जय राम ! जय जय राम !!



चीनी माल से बचो, देश रंग में रचो

खुद के सपने बुनो, केवल भारतीय चुनो

चाहिए देश का बना, शेष सबको मना

वयं एप ही चुनो, सच्चे भारतीय बनो

ताकि

स्वाभिमान भी रहे, हिंद शान भी रहे

जय जय राम ! जय जय राम !!


राम राम ही कहो, कृष्ण श्याम भी कहो

प्रसन्न होश में रहो, देश रंग में बहो

वंदे मातरम कहो, वंदे मातरम कहो

राम - राम ! जय जय राम ! जय जय राम !

जय जय जय ! जय हैं

भारत माता की जय !

Web Title: Hindi poem by Devansh Goyal

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post