नारी शक्ति- Priyambada Sharma

 नारी शक्ति


उठ जाग,अब देर न कर

रो कर तू सबेर न कर,

बहुत सह लिया ,बहुत सुन लिया

सिसक के बहुत मारा अपनी इच्छाओं को

पर अब बस

तू जग जा अब गहरी निद्रा से

मन को कर मजबूत

सुलग रही जो ज्वाला मन में

उसको हथियार बना

लड़ जा अनर्गल बातो से जो छलनी करती सीना तेरा,

धधका आंखों की ज्वाला को ,जो चीरहरण कोई करे तेरा

मत देख आसरा की कलयुग में अब कृष्ण कोई फिर आएगा,

ना राम कोई होगा जो सोने की लंका ढायेगा।

तुझको ही दुर्गा,काली लक्ष्मीबाई बनना होगा,

युद्ध कोई हो इस दुनिया का तुझे खुद से ही लड़ना होगा।

मत सह आघात किसी का ना तन पे ना मन पे,

नमन तुझे ऐ देश की नारी ,नारी शक्ति की जय हे।।



Web Title: Poem by Priyambada Sharma


आत्मनिर्भर दिवाली की दो प्रतियोगिताओं (कविता-प्रतियोगिता एवं लेखन-प्रतियोगिता) में भाग लें. 2,100/- का प्रथम पुरस्कार... अपनी रचनायें जल्दी भेजें ... 

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post