सर्जिकल स्ट्राइक के नायक लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) श्री निंबोरकर कश्मीर बॉर्डर पर! सैनिकों के साथ LIVE, आप भी जुड़िये!

कश्मीर बॉर्डर पर भारतीय सेना के साथ विजयदशमी के पावन पर्व को मनाने 15 पंजाब रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राजेंद्र रामराव निंबोरकर जी के साथ कश्मीर बॉर्डर पर, वयम् ऐप के सीईओ गौरव त्रिपाठी जा रहे हैं।

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल राजेंद्र रामराव निंबोरकर के बारे में देश में भला कौन नहीं जानता है?

इन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल मिला है, तो श्री निंबोरकर ने अपने अद्भुत कार्यकौशल के माध्यम से 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक को कमांड कर देश के गौरव और शान को विश्व के पटल पर स्थापित किया, तो आतंकवाद के खिलाफ भारत की ओर से कड़ा संदेश पहुंचाया। साथ ही,  कारगिल युद्ध में ऑपरेशन विजय में भी श्री निंबोरकर ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर देश की शान को बढ़ाया।


इस विजयदशमी के पावन पर्व पर कश्मीर बॉर्डर पर भारतीय सेना के जोश को बढ़ाने और उन्हें भारतीयों की तरफ़ से दिए गये प्रेम और सौहार्द्र की भेंट के माध्यम से एक संदेश समस्त भारत की ओर से देने जनरल के साथ टीम वयं भी जा रही है। अनुच्छेद 370 के हटने के बाद कश्मीर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कश्मीर को भारतीय संस्कृति की मुख्यधारा में लेने की पहल अपने आप में सराहनीय है, तो अपने नेतृत्व में जनरल इस कार्य को संपन्न करा रहे हैं।

सैनिकों के लिए देश के नागरिकों द्वारा भेंट स्वरुप मिठाई के डब्बे भी कश्मीर बॉर्डर पर जा रहे हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि देश की रक्षा करने वाले सैनिकों तक आपकी मिठाई का डब्बा भी पहुंचे तो मात्र 250/- रूपये में आप मिठाई का एक डब्बा स्पांसर कर सकते हैं।

सैनिकों तक मिठाई पहुँचाने के लिए इस लिंक पर जाएँ:  https://utsav.vayam.app/VijayadashamiDonation

इस आयोजन में भारत माता महिला मंडल ट्रस्ट, पुणे एवं वयम् टीम पूरे जोश के साथ शामिल हैं।

आप भी इस महान आयोजन का हिस्सा बन देश के वीरों के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त कर सकते हैं।

15 अक्टूबर को 1.30 बजे से इस लिंक पर जुड़कर आप पूरे परिवार एवं बच्चों सहित, इस कार्यक्रम में वयं ऐप के माध्यम से LIVE सम्मिलित हो सकते हैं: https://utsav.vayam.app/vijayadashami

Vayam Founder & CEO Gaurav Tripathi with Lt. General (Retd.) Rajendra Ramrao Nimbhorkar

और हां! कार्यक्रम के दौरान वयं ऐप पर मौजूद ईमोजी के माध्यम से, एवं चैट-ऑप्शन पर अपने विचार लिखकर सैनिकों को सलाम करना न भूलें.

जय हिन्द, जय भारत

Web TitleHero of Surgical Strike Lt Gen (Sn) Shri Nimborkar on Kashmir Border! LIVE with the soldiers, join you too!


सैनिकों के प्रति अपनी समर्पण राशि यहाँ दें: https://utsav.vayam.app/VijayadashamiDonation

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post