दिन दोहराएगा
फिर एक दिन ,
वही दिन दोहराया ।
किसी ने आज फिर किसी का ,
दामन दागदार बनाया ।।
“नारी की इज़्ज़त करते है हम” ,
ऐसा वो कहते हैं ।
लेकिन जो मौका मिले उन्हें ,
तो वो ही व्हैशी बन उठते हैं ।।
अपनी बेटी , बहू , बहन , माँ ,
इन सबकी जिम्मेदारी वो ,
बख़ूबी निभाते हैं ।
लेकिन जो बात हो दूसरे की ,
ये सारे रिश्ते भूल जाते हैं ।।
अपनी बच्ची को जो आंच आये ,
तो वो रौद्र रूप ले लेते हैं ।
यहीं बात आये दूसरी लड़की की ,
तो वो खुद रावण बन बैठते हैं ।।
ये मत भूलो ,
की प्रकर्ति का नियम है ,
जो बोओगे वही पाओगे ।
किसी और को दिया हुआ दर्द ,
एक दिन तुम भी पाओगे ।।
:- इशिका सक्सेना
Web Title: ishika saxena
आत्मनिर्भर दिवाली की दो प्रतियोगिताओं (कविता-प्रतियोगिता एवं लेखन-प्रतियोगिता) में भाग लें. 2,100/- का प्रथम पुरस्कार... अपनी रचनायें जल्दी भेजें ...