वो पहले वाली बात नही- Poem by Pooja Mishra

वो पहले वाली बात नही 

दिल मे वो जज्बात नही

मिलकर करेंगे बाते चार

रहा ना वैसा वाला प्यार

समय के जैसा बदल गया

है लोगो का प्यार यहाँ

नाना बन गए नानू अब

दादा बन गए दादू अब

अम्मा, मैया तो कब की

बन गयी है दादी अब

वो पहले वाले बोल नही

शब्दों का कोई मोल नही

रहा नही प्रस्तर मानव मे

थोड़ा भी पार्थक्य यहा

अनुरक्ति का तो पता नही

मत्सर घर गया हर मन

माता मम्मा बन गयी है

पिता बन गए डैडी अब

अंग्रेज़ तो कब के चले गए

अंग्रेज़ी को है छोड़ गए 

भूल गए हम परिशोधन को

राम कृष्ण के इस भूतल को

अपनी प्रभुता के लिए ही

यहाँ कई संग्राम हुए

संदेश मेरा है सबको अब

मत भूलो बलिदानों को

भारत के परिष्कारों को

सब मिलकर आगे है आओ

एक साथ संकल्प उठाओ

भारत को एक बनाना है

राम युग फिर से लाना है


पूजा मिश्रा


Web Title: Poem by Pooja Mishra


आत्मनिर्भर दिवाली की दो प्रतियोगिताओं (कविता-प्रतियोगिता एवं लेखन-प्रतियोगिता) में भाग लें. 2,100/- का प्रथम पुरस्कार... अपनी रचनायें जल्दी भेजें ... 

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post