शीर्षक- हिंदी खातिर मैडम से विवाद हो गया।
एक मैडम से विवाद हो गया
थोड़ा नहीं बेहिसाब हो गया।
उसने कहा हाउ आर यू
मैंने कहा ठीक हूं।
उसने कहा इंग्लिश नहीं आता है क्या?
मैंने कहा ऐसा नहीं कि मुझे इंग्लिश आता नहीं है,
सच कहूं तो मुझे तुम्हारी ये इंग्लिश भाता नहीं है।
हम बड़े को कहते हैं आप और छोटे को तू
तुम शिष्टाचार भूल बड़े-छोटे सबको कहती हो यू।
अरे जाओ पहले अपने भाषा को शिष्टाचार सिखाओ।
दादी-नानी के लिए अलग-अलग शब्द लाओ।
K और C दोनों से "क" J या Z किससे होगा "ज" यह विवाद तो सुलझाओ।
मैडम हमसे विवाद करके पश्चाताप कर रही है।
अब सबसे हिन्दी में ही बात कर रही है।
अब तुम सब भी हिन्दी अपनाओं।
हिन्दी का गौरव विश्व में फैलाओं।
रचनाकार- तुलसी सोनी
Web Title: Poem by Tulsi Soni