वृक्ष धरा का भूषण दूर करें प्रदूषण- Subham Kumar Tripathi

 

वृक्ष धरा का भूषण 

दूर करें प्रदूषण II

वृक्ष लगाओ बनों महान 

एक वृक्ष दश पुत्र समान II

वृक्ष हमें देते हैं क्षाया 

इनके फलों को सबने खाया II

पर उपकारी  होते वृक्ष II 

करते स्वयं नहीं फल भक्ष II 

दूषित हवा ग्रहंण वो करते II

आक्सीजन उत्सर्जित करते II

वृक्ष पुष्पों ने जग महंकाया 

स्वच्छ वायू से सुन्दर काया 

ठंढी हवा वृक्ष से मिलती II

स्वच्छ श्वांस से सेहत खिलतीं II

सुन्दर स्वस्थ शरीर निरोगी II

वृक्ष बहुत ही हैं  उपयोगी II

वृक्षों से ही औषधि मिलती II

जिससे बीमारी है डरती II

जल कटाव से भू संरक्षण II

बाढ़ को करते वृक्ष नियंत्रण II

वृक्ष मॉनसून को लाये II

उमड़ घुमड़ मेघा वर्षायें II

वट पीपर पाकरी लगाओ II

इनसे सघन छाँव को पाओ II

आम लगाकर पुण्यं कमाओ II

इसकी लकड़ी से हवन कराओ II

हवन से होती वायू स्वक्ष II

गुणकारी है आम का वृक्ष II

एकबार जो वृक्ष लगाये II

उसका जन्म धन्य हो जाये II

हम सब मिलकर शपथ करें II

काटे ना कोई  वृक्ष हरे II

सूखी लकड़ी ग्रहण करें II

काटो ना भाई वृक्ष हरे II

और दूसरों को भी रोंके II

काटे वृक्ष उसे भी टोंके II

सभी एक यदि वृक्ष लगायें II

धरती हरी भरी हो जाये II

पृथ्वी पर छाये हरियाली II

पर्यावरण रहे खुशहाली II

शुभम कहे सुनों हे भाई Ii

आओ मिलकर वृक्ष लगाई II

ज्यादा और कहूं क्या मैं II

वृक्षों में  ही जीवन  है  II

वृक्ष नहीं यदि रहे धरा पर 

समझो जीवन नहीं यहाँ फिर II


वृक्ष बिना यहाँ कुछ भी नहीं  है  वृक्ष में सबकी जान 

वृक्ष बिन काली निशि सा विहान जानले रे मानव अज्ञान 

दोहन होता रहा इस तरह  होता रहा कटान 

वनस्पति वन काट काट के होता रहा निर्माण 

थार सहारा कालाहारी  का होगा  रेगिस्तान 

स्वर्ग जहाँ पर देख रहा तू होगा वहाँ श्मशान 

जान ले रे मानव अज्ञान जान ले रे मानव अज्ञान


वृक्षेभ्यःपर्थिभ्याम भूषणं अस्ति 

वृक्षे  जनानां  जीवनं अस्ति 

वृक्षम सर्वम ददाति जीवनं 

नास्ति वृक्षम नास्ति जीवनं


समर्पित वृक्षारोपण महाकुम्भ 

☽ श्रावण शुक्ला दशमी

विक्रम संवत् २०७६☀ 

शुक्रवार अगस्त ०९ , २०१९


धन्यवाद 

जय श्रीराम 🙏🙏⛳️⛳️

शुभम त्रिपाठी


Web Title: Poem by Subham Kumar Tripathi 


आत्मनिर्भर दिवाली की दो प्रतियोगिताओं (कविता-प्रतियोगिता एवं लेखन-प्रतियोगिता) में भाग लें. 2,100/- का प्रथम पुरस्कार... अपनी रचनायें जल्दी भेजें ... 

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post