वर्चुअल इवेंट होस्ट करने का लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन रहे 'वयं' प्लेटफॉर्म पर अब सुप्रसिद्ध तानसेन समारोह लाइव होगा.
बता दें कि संस्कृति विभाग की उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी की ओर से साल 2021 का तानसेन समारोह 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है एवं 30 दिसंबर तक चलेगा. इसमें सुबह शाम गायन-वादन होगा, जिसे विश्व भर के संगीत प्रेमी सुनने को उत्सुक रहते हैं.
वयं ऐप पर यह कार्यक्रम लाइव होने से, जो लोग वहां नहीं पहुँच सकेंगे, वह वर्चुअली इस कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे.
चूंकि कोविड के कारण समारोह में जाना कई लोगों के लिए संभव न हो, किन्तु बावजूद इसके वह संगीत के आनंद में डूब सकेंगे, वह भी स्वदेशी ऐप 'वयं' के माध्यम से. बता दें कि इस वर्ष 25 दिसंबर को यह शुरू होगा, जबकि समारोह का औपचारिक शुभारंभ 26 दिसंबर को तानसेन अलंकरण के साथ शुरू किया जायेगा. इस कार्यक्रम का समापन 30 दिसंबर को गूजरी महल में होगा, एवं इसी दिन बेहट में सभा भी सजेगी.
ख़ास बात यह है कि यहाँ हर सभा का शुभारंभ धुपद से होगा, जिसे आपको मिस करने की आवश्यकता नहीं है, चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों!
इसके लिए बस आप इस इवेंट लिंक पर क्लिक करें: https://web.vayam.app/events/tansen-samaroh-2021
इस कार्यक्रम में स्थानीय संगीत महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपने गुरुओं के मार्गदर्शन में प्रस्तुति देते हैं, जिसके लिए संगीत साधना में जुटे युवा निरंतर रियाज करते हैं. यहाँ पांच दिवसीय समारोह में आठ सभाएं भी होंगी, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रस्तुति देंगे.
स्वदेशी ऐप 'वयं' पर यह पूरा समारोह देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करके, अपने मोबाइल नंबर से ज्वाइन करें: https://web.vayam.app/events/tansen-samaroh-2021
अपने फैमिली-फ्रेंड्स के साथ 'वयं' लिंक शेयर करके उन्हें भी तानसेन समारोह का आनंद लेने के अवसर दें.
और हाँ! अगर आप भी अपना कोई इवेंट, बैठक, गोष्ठी, सत्र वर्चुअल आयोजित करना चाहते हैं, तो वयं व्हाट्सअप नम्बर (8383 96 2814) पर Namaste लिखकर भेजें.
अथवा विजय: +91 81976 81360, ध्रुपद: +91 70662 64952 को कॉल कर सकते हैं.