हिंदी भाषा - Poem by Abhi Sharma

 

"विषय:~""हिंदी भाषा""

हमारी एकता और अखंडता ही,

हमारे देश की पहचान हैं;

हिंदुस्तानी है हम और हिंदी हमारी ज़ुबान हैं,

हिंदुस्तान की शान है हिंदी;

हिन्दुस्तानियों की पहचान है हिंदी,

एकता की अनुपम परंपरा है हिंदी;

हर दिल का अरमान है हिंदी,

सभी वक्ताओं की ताकत भाषा है हिंदी;

लेखकों का अभिमान है हिंदी,

भाषाओं के शीर्ष पर बैठी;

हमारी प्यारी भाषा है हिंदी,

आओ सब मिलकर ठाने आज;

हिंदी को आगे बढ़ाना हैं,

उन्नति की राह पर एक नया दीप जलाना हैं;

केवल एक दिन ही नहीं,

नित हर दिन हिंदी दिवस मनाना हैं।

"


Web Title: Poem by Abhi Sharma


आत्मनिर्भर दिवाली की दो प्रतियोगिताओं (कविता-प्रतियोगिता एवं लेखन-प्रतियोगिता) में भाग लें. 2,100/- का प्रथम पुरस्कार... अपनी रचनायें जल्दी भेजें ... 

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post