सर फ़रोश करेंगे वतन के लिए
साथियों तुम ऐसी कसम खाओ,जो जैसा है उसे वैसा रहने दो
साथियों तुम शानदार बनके दिखाओ,
भगत, राजगुरु और सुखदेव को नमन करके
साथियों तुम उनके वीर चरित्र में ढल जाओ,
उठे गर निगाह भी दुशमन की देश के लिए
साथियों तुम तेज धार की कटार बन जाओ,
और हां ये रोज आन-जान वाले बाबू-शोना से दूर हटकर
साथियों अपनी माँ के साथ-साथ भारत माँ के शेर बन जाओ,
यूँ तो है बहुत बड़े-बड़े कलमकार ओर रचनाकार
साथियों गर बात सब तक पहुँचानी हो तो 'आवारा बादल' बन जाओ.
Web Title: mansi tiwari
आत्मनिर्भर दिवाली की दो प्रतियोगिताओं (कविता-प्रतियोगिता एवं लेखन-प्रतियोगिता) में भाग लें. 2,100/- का प्रथम पुरस्कार... अपनी रचनायें जल्दी भेजें ...