उसके दोनों बेटे शहर में हैं
उम्र के इस दौर में वह एकदम अकेला है
उसकी सुखी हड्डियां उसके युवा शरीर की झलक दे जाती है
इस शरीर में भी कभी कसाव था ये बतलाती है
कभी कोई आस पड़ोसी खाने को कुछ दे जाता है
नहीं तो इसी खटिया पर खासते थूकते उसकी रात गुज़र जाती है
आज उसके पास कोई सरकारी सहायता नहीं
कोई कृषि यंत्र नहीं
और ना ही कोई अपना है
पर उसकी बूढ़ी आंखों में
अखंड देश का सपना है
और
और
और क्या ?
उसकी तो बस यही रामकहानी है
पूछने पर पता चला
कि वह तो एक स्वतंत्रता सेनानी है
मौलिक/अप्रकाशित/अप्रसारित
Web Title: neeraj kumar singh
आत्मनिर्भर दिवाली की दो प्रतियोगिताओं (कविता-प्रतियोगिता एवं लेखन-प्रतियोगिता) में भाग लें. 2,100/- का प्रथम पुरस्कार... अपनी रचनायें जल्दी भेजें ...