अब बस एक ही जतन करें ,पी ओ के की आजादी का poem by Sunder lal Meharniya

 

कविता_पी ओ के की आजादी

अब बस एक ही जतन करें ,पी ओ के की आजादी का

कहने को तो बहुत ही, मासूम सा दिखता हूँ।
खरीदोगे 'जहाँ ए नफरत', मोहब्बत में बिकता हूँ।
गुजर गया वक्त 'इजहार ए इश्क' ,बेवफाई के जिक्र का, आजकल 'देव' दुश्मनों की, मैं बर्बादियाँ लिखता हूँ।

अब बस एक ही जतन करें ,पी ओ के की आजादी का
एक नया इतिहास लिखें हम, दुश्मन की बर्बादी का।।

तीन सौ सत्तर हटा दई,माहौल घाटी का शान्त हुआ,
रास न आया दुश्मन को,मन उसका बहुत क्लान्त हुआ,
जीते जी प्राणान्त हुआ, मोह छूट सका ना हसीं वादी का।
एक नया इतिहास लिखें,हम दुश्मन की बर्बादी का।।

आतंकी अड्डा बना हुआ,मिल रहा है साथ पड़ोसी का,
अब की बार जो करी हिमाकत,सर काट देंगे उस दोषी का,
करें लहू से तिलक आज,नर मुंडों की शहजादी का।
एक नया इतिहास लिखें हम, दुश्मन की बर्बादी का।।

पिछ्ली मार भी भूल गया,फन फिर से नाग तू उठा रहा
अमन चैन तुझे रास न आता ,आतंकी सब बुला रहा
मौत की नींद तू सुला रहा, साथी बनता हर वादी का
एक नया इतिहास लिखें हम, दुश्मन की बर्बादी का।।

भारत माता के दामन, पर अब जो भी दाग लगायेगा,
सौगन्ध हमें माँ काली की, वो नहीं कभी बच पायेगा,
बना उसे फिर हम मेहमाँ दें,मरघट की आबादी का।
एक नया इतिहास लिखें हम, दुश्मन की बर्बादी का।।

बहुत सह लिये जुल्मों सितम,अब तो प्रतिकार करो
ओ महलों के सिंहासन जादो !, खुला अब यलगार करो
थर्राएँ दुश्मन देख जिगर, कैसे बना ये 'देव' फौलादी का
एक नया इतिहास लिखें हम, दुश्मन की बर्बादी का

अब बस एक ही जतन करें ,पी ओ के की आजादी।
एक नया इतिहास लिखें हम, दुश्मन की बर्बादी का।।

✍ मेहरानियाँ 'देव' शायर
      अलवर, राजस्थान
  (शायर, कवि व गीतकार)
slmehraniya@gmail.com 


Web Title: sunderlal mehraniya


आत्मनिर्भर दिवाली की दो प्रतियोगिताओं (कविता-प्रतियोगिता एवं लेखन-प्रतियोगिता) में भाग लें. 2,100/- का प्रथम पुरस्कार... अपनी रचनायें जल्दी भेजें ... 

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post