"नज्म ""हिन्दी है हम""
1हिन्दी है हम हिन्दुस्तान हमारा
हमारा भारत सब से वारा न्यारा।
2पग पग सब माथे पे हिन्दी जबाँ की बिन्दियाँ लगाये हुये
खुशी से गाये गीत हिन्दी है हम हिन्दुस्तान हमारा।
3कोई गाये गीत कोई गाये चोपाई
लगते है बड़े प्यारे तालिब गाते सब इस जबान मे।
4हिन्दी है हम हिन्दुस्तान हमारा
हमारा भारत सब से वारा न्यारा।
तालिब हुसैन "
Web Title: Poem by talib hussain
आत्मनिर्भर दिवाली की दो प्रतियोगिताओं (कविता-प्रतियोगिता एवं लेखन-प्रतियोगिता) में भाग लें. 2,100/- का प्रथम पुरस्कार... अपनी रचनायें जल्दी भेजें ...