कवियों करो प्रयास ये जग सारा तुम्हारा है '
ये सितारों से भरा आसमा तुम्हारा है
मंजिलो का वो हर रास्ता अब तुम्हारा है
ये इतिहास विश्व का अब तुम्हारा है
कवियों करो प्रयास ये जग सारा तुम्हारा है
डर मत जाना समंदर कि इन गहराइयों से
बह रही इसमें अब वो धारा तुम्हारा है
कवियों करो प्रयाश ये जग सारा तुम्हारा है
हो ये पुष्प भले सारे बागो के मालिक के
पर इसमें बसा वो इत्र तुम्हारा है
कवियों करो प्रयास ये जग सारा तुम्हारा है
रुक मत जाना देख इन शिखर कि ऊँचाइयों से
मगर भूल मत जाना तुम ये अब
खड़ा है जिसमे ये सिखर बड़ा
बह धरा तुम्हारा है
कवियों करो प्रयास ये जग सारा तुम्हारा है
Web Title: Poem by Suraj Nautiyal
आत्मनिर्भर दिवाली की दो प्रतियोगिताओं (कविता-प्रतियोगिता एवं लेखन-प्रतियोगिता) में भाग लें. 2,100/- का प्रथम पुरस्कार... अपनी रचनायें जल्दी भेजें ...