"हमको दिवाली है मनानी
ना की मिठाई छोड़कर चीनी खानी
हम को दिवाली है मनानी
किसी की ना चलेगी मनमानी
दीप जलाने की हमने है ठानी
हम को दिवाली है मनानी
चीन का बहिष्कार करो
श्री राम को ही स्वीकार करो
लक्ष्मी गणेश की पूजा करो
इसके अलावा ना कोई काम दूजा करो
खुशियों की दिवाली आयेगी
दुःख दरिद्रता दूर जायेगी
हमको दिवाली है मनानी
ना की मिठाई छोड़कर चीनी खानी
"
Web Title: Poem by Ajay kumar , Vayam official blog content
Tags:
Kavita