हम सीमा के पहरी करे तो भी क्या - Poem by Fateh singh

 

"हम सीमा के पहरी करे तो भी क्या 

तुमने यह अपना दुश्मन पाला यार


तुम्हारे घर में जो है चीजें आती

 उन्हीं से गोली बन जाती 

जान हमारी ले जाती


 हम किस-किस से लड़े बता दो हे भगवान 

चीन से या आतंकवाद से या फिर लड़ बैठे पाकिस्तान

लो अब खड़ा हुआ हमारे सर पर और तालिबान

तुम ही बता दो ना भगवान तुम ही बता दो ना ओ मेरे हिंदुस्तान

किस-किस से लड़े बता दो हमें है भगवान

मैं जानता हूं कि 

मेरे हिंदुस्तान में है वह  दम 

मैं जानता हूं कि 

मेरा हिंदुस्तान किसी से न है कम

 

ए चाइना

 मेरे हिंदुस्तान में है वो दम 

मेरी हिंदुस्तानी जनता में है वह दम 

तुम्हें तो कर सकते हैं  एक पल में खत्म


भारत में टिक टॉक बंद कर दिया 

भारत ने है जेंडर स्केनर बंद किया

बिगो लाइव में झूठी ब्यूटी बंद किया

चाइना तेरे 50 ऐप को बैन किया

थरथर कांपा पाकिस्तान से हाथ  मिलाया

 कश्मीर लेने का विचार बनाया 

मोदी जी ने धारा  360 को  हटाया

चाहता हूं मैं की तुम भूल जाओ सस्ती चीजों को

 तुम भूल जाओ उन झूठी चीजों को

याद करो तुम उन

मुगलों की थी कूटनीति को भाई भाई को मराओ

 चाइना की है कूटनीति उनके पैसे की गोली से उनको मार गिराओ

जब जनता खुद ही भूल जाएगी

चाइनिंज चीजें तो अपने आप बंद हो जाएगी

 जय हिंद


SS 


 Fateh Singh"


Web Title:  Poem by Fateh singh , Vayam official blog content

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post