दिवाली पर चीनी सामान का विरोध - Poem by Rashmi Gupta


   🔥   दिवाली पर चीनी सामान का विरोध🔥



हो हित में मेरे देश के वही काम करेंगे ,

दिवाली पर चीनी सामान का विरोध करेंगे ।


चीन चाइना की सौगात कोरोना ,

क्यों डरे कहर से , खैरियत करें ।


मातृ भारती की सपत हम धरे ,

मिचियो को कोरोना प्रत्यपर्ण हम करें ।


सौ करोड़ टीकाकरण का दम हम भरे ,

संक्रमण को छोड़ ,हाथ धोकर चले ।


भारतीय सामानों से हम हाट भरेंगे , 

स्वर्णिम माटी के दीपो से दिवाली करेंगे  ।


चीन चाइना को ठोकर में धरेंगे ,

चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे ।


हो हित में मेरे देश के ,वही काम करेंगे ,

दिवाली पर चीनी सामान का विरोध करेंगे ।


चीनियों को धूल चटाकर ,भारत में कुटीर उद्योग गढ़ेंगे ,

कारोबार जुड़ेंगे और रोजगार बढ़ेंगे ।


अपनी भारतभूमि का यशगान करेंगे ,

दिवाली पर चीनी सामान का विरोध करेंगे ।


अपनी रश्मि........

स्वरचित मौलिक १४ जी



रश्मि गुप्ता (जिला खरगोन मध्य प्रदेश)"



Web Title: Poem by Rashmi Gupta  , Vayam official blog content

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post