दिवाली पर चीनी सामान का और चीनी ऐप्स का विरोध -Poem by Kiran kad

 "दिवाली पर चीनी सामान का और चीनी ऐप्स का विरोध


आओ प्यारे भारत वासियो शपथ ले और ये काम करे, 

आज से नहीं, अभी से ही, चीनी सामान का बहिष्कार करे, 


नहीं चाहिए चीनी फुलझडियां, नहीं चाहिए चीनी लड़ियां, 

अपने देश में बने दियों से माँ लक्ष्मी का सम्मान करे 

आओ प्यारे भारत वासियो शपथ ले

और ये काम करे। 


नहीं देना मौका दुश्मन को, नहीं भारत मे छाने देना, 

कोरोना को फैलाने वाले का, मिल कर काम तमाम करे, 

आओ प्यारे भारत वासियो शपथ ले और ये काम करे। 


जिसने धोखा दिया दुनिया को, और भारत का अपमान किया, 

भारत माता के अपमान का गिन गिन कर उससे बदला ले,

आओ प्यारे भारत वासियो शपथ ले और ये काम करे। 


नहीं बनानी टिक टॉक हमने, नहीं खेलनी पबजी गेम, 

अपना कर अपने देसी ऐप को, स्वदेशी का मान करे, 

आओ प्यारे भारत वासियो शपथ ले और ये काम करे। 


सबसे अच्छा देश है अपना, गौरव है अभिमान है अपना, 

भारत माता के चरणों में शीश नवा कर, हम उसका सम्मान करे, 

आओ प्यारे भारत वासियो, जय घोष करे, गुणगान करे,

आओ प्यारे देश वासियो, शपथ ले, और ये काम करे।। 


स्वरचित.... किरण कद"



Web Title: Poem by Kiran kad  , Vayam official blog content

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post