हमारी हिंदी Poem by Namrata Goyal

 

हमारी हिंदी

अपनी मातृभाषा में जो बात है ,
किसी और भाषा में वह बात कहां ?
अपनी बोली में भीगे शब्दों की जो खुशबू है ,
किसी और बोली में वो जज्बात कहां?

बाहर के पकवान खाने से ,
मां के हाथ के खाने की कीमत घटती नहीं ।
उसी तरह कितनी ही भाषा सीख ले पढ़ ले हम ,
पर हिंदी बोले बिना प्यास मिटती नहीं ॥

मां के आंचल - सी हिंदी,
निर्मल गंगा जल - सी हिंदी ,
भारत भूमि की पूजनीय ,
पावन रज -रज सी हिंदी ।

उत्तर -दक्षिण , पूर्व -पश्चिम ,
को जोड़ें , वो माला हिंदी ,
ज्ञान की अथाह खान है जिसमें,
ऐसी पाठशाला हिंदी ॥

अगर एक दिन मस्तक का तिलक बनाते,
बाकी 364 दिन कोई नाम नहीं ।
तो इस गाथा का कोई काम नहीं ,
जब तक मन में सम्मान नहीं । ।

इस मीठी भाषा के बिना ,
हमारी कोई पहचान नहीं ।
आओ इसका सम्मान करें ,
और नई पीढ़ी को बतलाए ,
हिंदुस्तान की शान यही ।
हिंदुस्तान की शान यही ॥

स्वरचित ।
नम्रता गोयल ।


Web Title: namrata goyal


आत्मनिर्भर दिवाली की दो प्रतियोगिताओं (कविता-प्रतियोगिता एवं लेखन-प्रतियोगिता) में भाग लें. 2,100/- का प्रथम पुरस्कार... अपनी रचनायें जल्दी भेजें ... 

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post