देश मेरा आज़ाद है Poem by Abhijeet Kumar Pathak

 

देश मेरा आज़ाद है, आश्रित ना हो चीन पर
अपना आत्मा स्वाभिमान हो, मेड इन इंडिया हो
ज्ञान हमारा असीम, कौशल से परीपूर्ण
अपने हुनर का सम्मान हो, देसी प्रचार हो
इंजीनियर कई, कई तकनीशियन
क्यों जाएँ उड़ परदेश काम की तलाश में
जब खुद ही हम निर्माता बने
विश्व को हमारा निर्यात हो, मेड इन इंडिया हो
एक अनुशासन, सही प्रशाशन
सही गुणों को सही मुकाम हासिल हो
भ्रस्टाचार गर नो हो तो विश्वशक्ति बने
लंदन की ब्रिज भी, मेड इन इंडिया हो
प्रखर है देश अपना, विराट है जनसंख्या
खुद में संग्रहित करने के आसार हो
चीन से कुशल श्रमिक हमारे, सही उपयोग हो
क्यों ले सस्ती चीनी कचरे, चलती कहाँ थोड़ी भी
कचरे हम क्यों रखें, मेड इन इंडिया हो
ज़ब सबकुछ अपने हो सकता है, भरोसा विश्व का हो
हम क्यों आश्रित चीन पे, मेड इन इंडिया हो


Web Title: abhijeet kumar pathak 


आत्मनिर्भर दिवाली की दो प्रतियोगिताओं (कविता-प्रतियोगिता एवं लेखन-प्रतियोगिता) में भाग लें. 2,100/- का प्रथम पुरस्कार... अपनी रचनायें जल्दी भेजें ... 

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post