अपराजिता- Poem by Akanksha Gupta

 

"

अपराजिता ( तेरा सफ़र)


हुआ करता था जिनका कभी शोषण,

आज कंधे से कंधा मिलाए हुए हैं।

न थी जिन्हें, कभी घर से निकलने तक की आजादी,

आज उनकी उड़ान देख, दुश्मन के कदम डगमगाए हुए हैं।


गर्वान्वित होती हर नारी , जब देखा देश का ऐसा गौरव,

राष्ट्रीय पर्व की गौरवशाली परेड में ,

अपराजिता का अनुसरण करते नौजवान भाई,

देखकर देश का ऐसा दृश्य;

चमक उठती हैं मेरी आंखें,

उनके ज़ज्बे को सलाम करती हैं,मेरी सांसें


कितना हौसला मिलता है हमें इनसे;

कि कुछ कर सके इस जहां में।

समझ सकती हूं आज भी कई घरों में,

होती हैं; लड़कियों के पैरों में जंजीरें,

जिससे कुछ करने की चाहत में भी

कुछ न कर पाने से उठती है पीड़ा।


यही मानसिक वेदना है उस अपराजिता की,

निवेदन है उनके परिजनों से,

कोशिश करो समझने की उनकी वो पीड़ा,

जो वो वर्षों से सहती चली आ रही हैं,

नाम दिया है आपने सम्मान की बात है लेकिन,

पहचान हमारी खुद की होनी चाहिए,

स्वावलंबी होने की सीख घर- घर तक होनी चाहिए।


जीने का मौका दे उसे, खुले आसमां तले,

एक दिन जरूर वो चिड़िया बन उड़कर दिखलाएगी।

तूफानों का सामना कर वो घर वापस लौट जरूर आएगी।


मत हो तुम मानसिक और शारीरिक वेदना का शिकार,

तुम्हें रखना है अपना स्वाभिमान बरकरार ,

यही चेतना हमें अब आगे तक पहुंचानी है,

""अपराजिता"" क्योंकि ये तेरी कहानी है।

"


Web Title: Poem by Akanksha Gupta


आत्मनिर्भर दिवाली की दो प्रतियोगिताओं (कविता-प्रतियोगिता एवं लेखन-प्रतियोगिता) में भाग लें. 2,100/- का प्रथम पुरस्कार... अपनी रचनायें जल्दी भेजें ... 

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post