स्वतंत्रता एवं आजादी- Poem by Chetan parikh

 आजादी के बाद विभिन्न क्षेत्रों में विदेशी का वर्चस्व, हिंदी एवं राष्ट्रीय ता, स्वतंत्रता एवं आजादी,




हमारा देश जब से आजाद हुआ,

जग मे नये देश का अविष्कार हुआ,।

हमने पंचवर्षीय योजना बनाई,

हमने बेंक को सरकारी बनाया,

हमने नयी,नयी,तकनीक अपनाई,

स्वदेशी उपकरणों को महत्व दिया,

हमने चंद्रयान अवकाश में भेजा

आज हमारा मिशन मंगल पुरा हुआ।

हमने जग में अमन का पैगाम दिया,

हमारा देश शांति प्रदान कहलाया,

जब जब गैर ने आक्रमण किया,

हमारे देश ने दुनिया को दिखा दिया,

हम शांति रख सकते हैं तो,

हम अवाम के लिए जान ले सकते है ।

आज हमारा देश में परमाणु बना रहा है,

हमारे दुनिया में अच्छे रिश्ते हैं

हमने पर देश को निवेश का न्योता दिया,

हमारा जी देशों में स्थान हुआ।

आज सार्क देशों में अलग पहचान है,

हमारे कई  देशों से व्यपार है,

'राफेल'ने हमको नयी दिशा दिखाई,

कुदरती आफतों ने हमें ढंढोला,

कोरोना ने हमें हचमचाया,

हमारे देश में रसी का उत्पादन हुआ,‌

कोरोना में दुनिया ने हमें जाना,

हमने कोमनवेल्थ के आयोजन किया,

हमने वर्ल्ड कप का आयोजन किया,

हमने १९८३,२०११,में जीत के दिखाया,

मिल्खा, कपिल देव, सुनिता विलियम्स,

जैसे कई महान लोगों का साक्षी बना हुआ,।

आज कई बुलंदी ओ को छूता हुआ हमारा भारत,।

जय हिंद,जय भारत ।




Web Title: Poem by Chetan parikh


आत्मनिर्भर दिवाली की दो प्रतियोगिताओं (कविता-प्रतियोगिता एवं लेखन-प्रतियोगिता) में भाग लें. 2,100/- का प्रथम पुरस्कार... अपनी रचनायें जल्दी भेजें ... 

vayam.app




Post a Comment

Previous Post Next Post